उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद जावेद अली खान का तंज, वन नेशन, वन इलेक्शन बिल की तर्ज पर हो वन नेशन, वन सेलिब्रेशन - वन नेशन वन इलेक्शन बिल

सांसद जावेद अली खान ने वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को लेकर तंज कसा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 1:04 PM IST

संभल: वन नेशन वन इलेक्शन बिल का चौतरफा विरोध हो रहा है. तमाम विपक्षी दल इस बिल का विरोध कर रहे हैं तो वहीं इस कड़ी में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद भी जुड़ गए हैं. राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने वन नेशन, वन इलेक्शन बिल का कड़ा विरोध करते हुए वन नेशन, वन सेलिब्रेशन की मांग उठाई है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर सभी धर्मों के त्योहारों को एक दिन मनाए जाने की वकालत की है.

जावेद अली खान ने किया ये ट्वीट.



केंद्र सरकार एक देश एक चुनाव बिल लाने की तैयारी में है लेकिन विपक्षी दल इस बिल का विरोध कर रहे हैं. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सबसे पहले इस बिल का विरोध किया था. इसके बाद संभल के सपा सांसद डॉ बर्क ने भी कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा था कि यह बिल पास कराना मुनासिब नहीं होगा.

वहीं, अब संभल जिले के मिर्जापुर गांव के रहने वाले एवं समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने भी एक देश एक चुनाव बिल का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि क्यों ना होली, दिवाली, जन्माष्टमी, राम नवमी, दशहरा, करवा चौथ ,ईद, बकरा ईद, क्रिसमस ,गुड फ्राइडे आदि सब एक साथ एक दिन मनाए जाएं, अलग-अलग बनाने में खर्च बहुत होता है साथ ही लिखा की वन नेशन वन सेलिब्रेशन!

जावेद अली खान ने एक देश एक चुनाव की तर्ज पर सभी धर्म के त्योहारों को एक साथ एक दिन मनाए जाने की बात कहते हुए सरकार पर तंज कसा है. गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने एक देश एक चुनाव के लिए कमेटी बनाते हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. अब ऐसे में जिस तरह से विपक्षी दल लगातार इस बिल का विरोध कर रहे हैं ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इस बिल को लेकर आएगी या यह बिल बीच अधर में अटक जाएगा.

ये भी पढ़ेंः चंद्रयान-3 की सफल लैंडिग पर सांसद बर्क ने जताई खुशी, कहा- मिसाइल मैन अब्दुल कलाम का सपना हुआ पूरा

ये भी पढ़ेंः आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, बोले-भारत के टुकड़े करने की बात करने वाला कांग्रेस में बड़ा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details