संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने संसद में प्रमुख मुद्दों पर बहस की कांग्रेस नेता जयराम रमेश की मांग का समर्थन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा सरकार ने अपने मकसद से विशेष सत्र बुलाई है. यदि विपक्ष सत्र में जाएगा तो वह भी संसद के सत्र में पहुंचकर मुद्दों को उठाएंगे.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विशेष सत्र की बैठक को लेकर ट्विटर पर लिखा था कि देश में और भी बहुत सारे मुद्दे हैं. जिस पर बहस की सकती है. संसद में देश के प्रमुख मुद्दों को उठाना चाहिए. उनके इस बयान का समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने समर्थन किया है. सांसद ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हर मुद्दा संसद में उठने लायक है. लेकिन सरकार ने अपने मकसद से सत्र बुलाया है. यह सरकार का एजेंडा है. अब तक जितनी कार्रवाइयां हुई हैं. वह सब नफरत फैलाने वाली हैं. हिंदुस्तान में लगातार नफरत के बीज बोए जा रहे हैं. यदि विपक्ष 18 सितंबर से आयोजित विशेष सत्र में जाएगा, तो वह भी सत्र में पहुंचकर देश के प्रमुख मुद्दों को उठाएंगे.