उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल: दबंगों ने की 2 सगे भाइयों की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - संभल में दबंगों ने की दो सगे भाइयों की मौत

यूपी के संभल में जमीन विवाद के चलते दबंगों ने दो सगे भाइयों की हत्या कर दी. इस घटना में मृतक भाइयों का भतीजा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस के मुताबिक पूरे प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

संभल समाचार.
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 16, 2020, 10:54 PM IST

Updated : May 29, 2020, 1:33 PM IST

संभल: जनपद के असमोली थाना क्षेत्र में खेत की मेड़ के विवाद को लेकर दबंगों ने दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में मृतक भाइयों का भतीजा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. सूचना मिलते ही एसपी यमुना प्रसाद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

थाना असमोली क्षेत्र के गांव रामनगर के इल्यास और महमूद दोनों भाई खेत पर काम कर रहे थे. बगल में ही टीटू, अनादिल, सलीम आदि के खेत हैं. महमूद और इल्यास का खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था.

बताया जा रहा है कि आज मौका पाकर टीटू, अनादिल, सलीम अपने आधा दर्जन साथियों के साथ असलहा लेकर अपने खेत पर काम कर रहे इल्यास और महमूद के पास पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर महमूद और इल्यास की हत्या कर दी. वहीं उनका भतीजा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया.

डबल मर्डर की सूचना मिलते ही एसपी यमुना प्रसाद, एएसपी और सीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. एसपी के मुताबिक मृतक दोनों सगे भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को मुरादाबाद के हायर सेन्टर रिफर किया गया है.

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों में खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते टीटू, सलीम और अनादिल पक्ष ने महमूद और इल्यास दोनों सगे भाइयों की गोरी मारकर हत्या कर दी है. दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. मौके से फरार हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : May 29, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details