संभलः यूपी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा से आरोपी भयभीत हैं. एनकाउंटर के डर से बदमाश खुद पुलिस के सामने समर्पण कर रहे हैं. इसी कड़ी में संभल जिले में भी गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ने पुलिस के डर से मंगलवार को आत्मसमर्पण किया है. हाथों में पंपलेट लेकर गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ने थाने में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है.
पूरा मामला हयातनगर थाना क्षेत्र का है, जहां हैबतपुर गांव निवासी जाबुल पुत्र रियासत हयात नगर थाने में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. गोकशी समेत तमाम मामलों में नामजद आरोपी जाबुल ने मंगलवार को हयात नगर थाने में आत्मसमर्पण किया है. हाथ में पंपलेट लेकर थाने पहुंचे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी जाबुल ने सरेंडर करते हुए पंपलेट पर लिखा कि 'साहब मुझे गोली मत मारना, मैं गैंगस्टर एक्ट का अपराधी हूं, साहब मुझे गिरफ्तार कर लो'. गैंगस्टर एक्ट में काफी समय से फरार चल रहे बदमाश के खुद सरेंडर करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है.