उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विपक्ष की एकजुटता पर राज्य मंत्री गुलाब देवी का निशाना, बोलीं-सभी मेंढक एक साथ नहीं तौले जा सकते - संभल की न्यूज

विपक्ष की एकजुटता पर राज्य मंत्री गुलाब देवी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सभी मेंढकों को एक साथ तौला नहीं जा सकता है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 29, 2023, 5:31 PM IST

संभल: यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी का विवादित बयान सामने आया है. इसमें वह विपक्ष की तुलना मेंढक से करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी मेंढकों को एक साथ तराजू में नहीं तौला जा सकता, ठीक उसी तरह विपक्ष कभी एकजुट नहीं हो सकता है. गुलाब देवी ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी और नरेंद्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे.

यह बोलीं राज्य मंत्री गुलाब देवी.
केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री एवं संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक गुलाब देवी ने गुरुवार को चंदौसी स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इसमें उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया साथ ही विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला.

इस दौरान गुलाब देवी ने विपक्ष को लेकर विवादित बोल बोले. उन्होंने विपक्ष की एकजुटता की तुलना मेंढकों से की. उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से सभी मेंढकों को एक साथ तराजू में नहीं तौला जा सकता, ठीक उसी तरह विपक्ष कभी एकजुट नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है. विपक्ष की विचारधारा निजी हैं. सभी की स्वार्थी विचारधारा है, और स्वार्थी विचारधारा के बिना एजेंडे को लिए आगे बढ़ रही है. यह कभी एक नहीं हो सकते हैं.

गुलाब देवी ने कहा कि पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है. 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में पुनः बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 2024 के चुनाव में सभी सीटें जीतेगी. गुलाब देवी ने इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि इस समय हमारे बीच में दो योगी हैं, एक पीएम मोदी जो हमारे कर्मयोगी हैं और दूसरे सीएम योगी हैं. गुलाब देवी ने पीएम मोदी का गुणगान करते हुए कहा कि 2014 से देश निरंतर आगे बढ़ रहा है और 2024 में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है. गुलाब देवी ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों के अवतार के रूप में जन्म लिया है और वह गरीबों की मदद कर रहे हैं उन्होंने हमेशा देश को दिया है और हमेशा से भारत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

ये भी पढ़ेंः देखिए, अयोध्या के राम मंदिर का भीतरी नजारा, बेहद भव्य है गलियारे का Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details