संभल: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऑक्सीजन का संकट गहराता ज रहा है, जिसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चंदौसी में ऑक्सीजन प्लांट के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की है
लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर
चंदौसी में पिछले 24 घंटे में 93 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के मद्देनजर चंदौसी विधानसभा से विधायक एवं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने अपनी विधायक निधि से 20 लाख की धनराशि चंदौसी में ऑक्सीजन प्लांट के लिए देने की घोषणा की है ताकि चंदौसी में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर किया जा सके.
ये भी पढ़ें:कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति बेच रहा फल, फोटो हुआ वायरल