संभल : अयोध्या में जहां 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं तो वहीं राम भक्त भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. राम भक्तों में इस कदर दीवानगी है कि वह अपने आराध्य के लिए हर वह काम कर रहे हैं जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. यूपी के संभल जिले में भी एक ऐसा राम भक्त है जो इस समय का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस राम भक्त ने इस दिन मोटरसाइकिलों की सर्विस फ्री करने का ऐलान किया है. पेशे से मिस्त्री गुड्डू ने प्राण प्रतिष्ठा का दिन यादगार बनाने के लिए अलग तरह की घोषणा की है.
दरअसल, आपको बता दें कि इस समय पूरा देश भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ है. आखिर लोगों का बरसों पुराना राम मंदिर बनने का सपना जो पूरा होने जा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. हर कोई इस दिन का साक्षी बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, वहीं इन सब के बीच संभल जिले के सदर इलाके के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी गुड्डू ने भी भगवान श्रीराम में अपनी आस्था का इजहार करते हुए बताया कि वह 25 साल से मोटरसाइकिलों की सर्विस कर रहा है, लेकिन ऐसा उत्साह उसने पहले कभी नहीं देखा. पेशे से मोटरसाइकिल मिस्त्री गुड्डू ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना का सपना अब पूरा होने जा रहा है. उसकी भगवान राम में अटूट आस्था है, जिसके चलते उसने भी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को यादगार बनाने के लिए ऐलान किया है. गुड्डू ने बताया कि 22 जनवरी को वह मोटरसाइकिलों की सर्विस निशुल्क करेगा.