उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन संभल में मोटरसाइकिलों की सर्विस फ्री करेगा यह मिस्त्री, भगवान राम में है अटूट आस्था - 22 जनवरी

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. इस समय पूरा देश भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ है. हर कोई इस दिन को यादगार बनाना चाहता है.

a
a

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 1:38 PM IST

जानकारी देते गुड्डू मिस्त्री

संभल : अयोध्या में जहां 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं तो वहीं राम भक्त भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. राम भक्तों में इस कदर दीवानगी है कि वह अपने आराध्य के लिए हर वह काम कर रहे हैं जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. यूपी के संभल जिले में भी एक ऐसा राम भक्त है जो इस समय का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस राम भक्त ने इस दिन मोटरसाइकिलों की सर्विस फ्री करने का ऐलान किया है. पेशे से मिस्त्री गुड्डू ने प्राण प्रतिष्ठा का दिन यादगार बनाने के लिए अलग तरह की घोषणा की है.



दरअसल, आपको बता दें कि इस समय पूरा देश भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ है. आखिर लोगों का बरसों पुराना राम मंदिर बनने का सपना जो पूरा होने जा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. हर कोई इस दिन का साक्षी बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, वहीं इन सब के बीच संभल जिले के सदर इलाके के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी गुड्डू ने भी भगवान श्रीराम में अपनी आस्था का इजहार करते हुए बताया कि वह 25 साल से मोटरसाइकिलों की सर्विस कर रहा है, लेकिन ऐसा उत्साह उसने पहले कभी नहीं देखा. पेशे से मोटरसाइकिल मिस्त्री गुड्डू ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना का सपना अब पूरा होने जा रहा है. उसकी भगवान राम में अटूट आस्था है, जिसके चलते उसने भी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को यादगार बनाने के लिए ऐलान किया है. गुड्डू ने बताया कि 22 जनवरी को वह मोटरसाइकिलों की सर्विस निशुल्क करेगा.

आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है, जहां गर्भवती महिलाएं 22 जनवरी को यादगार बनाने के लिए उस दिन डिलीवरी कराना चाहती हैं तो वही कुछ लोग इस दिन को अलग तरीके से मनाने के लिए कुछ ना कुछ नया करने की फिराक में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें : PHOTOS: देखिए राम मंदिर की ताजी तस्वीरें, बनिए पावन पल के साक्षी

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तीसरा दिन LIVE : शुभ मुहूर्त में गर्भगृह में विराजेंगे रामलला, मंदिर के बाहर जुटने लगी भक्तों की भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details