संभल:जनपद में चुनावी रंजिश में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान पथराव और फायरिंग में एक युवक के सीने में गोली लग गई. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में जुट गई है.
चुनावी रंजिश में दो पक्षों में फायरिंग, युवक को लगी गोली - man was shot in electoral rivalvry
संभल में चुनावी रंजिश में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान पथराव और फायरिंग में नीरज कुमार नाम के युवक के सीने में गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये है मामला
युवक नीरज कुमार गांव मुजाहिदपुर से साप्ताहिक बाजार कर अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने चुनाव में वोट न देने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी. जिसपर दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट-फायरिंग में नीरज कुमार नाम के युवक के सीने में गोली लग गई. फायरिंग से गांव में भय का माहौल बन गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल नीरज कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-हिस्ट्रीशीटर ने सरेआम बरसाईं गोलियां, एक के जबड़े में धंसी गोली