संभल: थाना नखासा क्षेत्र में शादी के दो साल बाद तक संतान न होने पर पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने पहले दूसरी शादी की और फिर अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया. पंचायत में सहमति के बाद उसने तलाक दिया था और साथ ही दहेज का सामान और मेहर के एक लाख रुपये पत्नी को सौंप दिए.
संभल: पहली बीबी से नहीं हुआ बच्चा तो कर ली दूसरी शादी, फिर दिया तीन तलाक - भारत में तीन तलाक
यूपी के संभल जिले में एक युवक ने पहली पत्नी से बच्चे न होने पर दूसरी शादी कर ली. जब इसका विरोध किया गया तो उसने पहली बीबी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगा रही है.
बच्चे न होने पर दिया तीन तलाक.
क्या है पूरा मामला
- झाझा थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक की शादी ढाई साल पहले थाना हयातनगर क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुई थी.
- शादी के दो साल बाद तक उनकी कोई संतान नहीं हुई.
- इस बात को लेकर दोनों के बीच तकरार होने लगी और एक साल बाद युवक ने दूसरी शादी कर ली.
- पीड़ित महिला का आरोप है कि दूसरी शादी करने के बाद उसका पति लगातार उसके साथ मारपीट करता था.
- लगातार उत्पीड़न से तंग आकर उसने अपने मायके वालों को सारा मामला बता दिया.
- महिला के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी.
- पुलिस ने समझौते के बात कही, लेकिन युवक ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया.
- दोनों गांव के लोगों के समक्ष व पुलिस की उपस्थिति में उसने पत्नी को तलाक दे दिया.
कई मर्तबा मैंने परिवार में ही रहकर मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन वह मेरे साथ लगातार मारपीट करता रहा. जब उसके खिलाफ थाने में शिकायत की गई तो उसने तलाक दे दिया.
-पीड़ित महिला