उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंत राजू दास बोले- इंडिया गठबंधन समाप्ति की ओर, भारत जल्द बनेगा हिंदू राष्ट्र - महंत राजू दास ओवैसी

संभल में अयोध्या के महंत राजू दास ने इंडिया गठबंधन को लेकर हमला बोला. कहा कि यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 10:15 PM IST

संभल में अयोध्या के महंत राजू दास ने इंडिया गठबंधन और ओवैसी पर हमला बोला.

संभल : अयोध्या के महंत राजू दास ने सनातन विरोधियों पर करारा हमला किया है. उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि अब यह गठबंधन समाप्ति की ओर है. उन्होंने ओवैसी को लेकर कहा कि उनके पूर्वजों ने तलवार के बल पर धर्म बदल लिया. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी जमकर निशान साधा. साथ ही कहा कि जल्द पीओके को वापस लेकर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाएगा.

संभल के बहजोई स्थित बिचोला गांव में धार्मिक कार्यक्रम में बुधवार को हिस्सा लेने पहुंचे अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को एड्स, मलेरिया, टाइफाइड से भी खतरनाक बीमारी बताने वाला घमंडियां गठबंधन अब समाप्ति की ओर है. तीन राज्यों में चुनाव के नतीजे से इंडिया गठबंधन के धराशायी होने से साबित हो गया है कि अब यह अपने अंतिम पड़ाव पर है.

महंत राजू दास ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के पीछे अखिलेश यादव हैं. उन्होंने रामचरित्र मानस के खिलाफ बोलने पर सपा पर निशाना साधा. सनातन के बारे में अनाप-शनाप बोलने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन शास्त्र के साथ शस्त्र भी रखता है. देश में हिंदू धर्म के खिलाफ सनातन धर्म उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, लेकिन यदि हिंदू संत अन्य मजहब पर टिप्पणी कर दें तो बवाल पैदा हो जाता है.

उन्होंने ओवैसी पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि ओवैसी के पूर्वजों ने तलवार के बल पर धर्म बदल लिया. महंत राजू दास ने कहा कि राम मंदिर बन रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने धारा 370 और 35 ए हटा दी. जिस पर विपक्ष बौखला रहा है. कहा कि भारत पीओके वापस लेगा और देश हिंदू राष्ट्र बनेगा.

यह भी पढ़ें : मंहत राजू दास बोले-मैं सपा में शामिल हो जाऊंगा, अगर अखिलेश यादव मेरी शर्त मान लें

यह भी पढ़ें : महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया सामाजिक आतंकवादी, बोले- इनका एनकाउंटर होना चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details