उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राचीन मंदिर के महंत की निर्मम हत्या, ये थी वजह

यूपी के संभल में बीते मंगलवार को एक महंत की हत्या कर दी गई थी. महंत कई सालों से जिले के एक प्राचीन मंदिर में रहता था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

महंत की हत्या.
महंत की हत्या.

By

Published : Jul 9, 2021, 5:01 PM IST

संभल:जिले के थाना असमोली के अंतर्गत ग्राम गुमसानी में एक प्राचीन मंदिर के महंत की 2 दिन पहले निर्मम हत्या कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति से मामूली झगड़े के बाद महंत की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या की गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

जिले के ग्राम गुमसानी के बाहर प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर (Pataleshwar Mahadev Temple) है. इस मंदिर में काफी समय से महंत भरत गिरी रहते थे. 2 दिन पूर्व महंत भरत गिरी का मोनू वाल्मीकि से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दोनों के बीच गाली-गलौज हो गई. मोनू वाल्मीकि का कहना है कि महंत भरत गिरी उसे जलील करते थे. इन्हीं सब बातों को लेकर मोनू वाल्मीकि ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर महंत भरत गिरी की हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह जब स्थानीय लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे, तो वहां महंत का शव मिला. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. महंत की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है. इसके साथ ही कई हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें-मंदिर में सो रहे पुजारी पर जानलेवा हमला, गंभीर

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 घंटे में गांव के लोगों से पूछताछ की. साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त मोनू वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी संभल चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा मौके पर आकर सारे साक्ष्य संकलन किए गए. डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक की टीम ने भी साक्ष्य संकलन कर लिए हैं. अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त की गई लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें-हाथरस: पालघर में साधुओं की हत्या को लेकर हिंदू जागरण मंच में रोष

ABOUT THE AUTHOR

...view details