उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में लव जिहाद, फरमान ने अजय बनकर महिला को प्रेमजाल में फंसाया, खतना कराने की कोशिश से खुला राज - मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को फंसाया

खुद का धर्म छिपाकर संभल के मुस्लिम युवक ने एक महिला को प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद महिला और उसके बच्चे को लेकर चंडीगढ़ पहुंच गया. उसने बच्चे का खतना कराने की कोशिश की. इससे उसका सच सामने आ गया.

बिहार की महिला के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है.
बिहार की महिला के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है.

By

Published : May 19, 2023, 6:06 PM IST

बिहार की महिला के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है.

संभल :जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है. चन्दौसी के फरमान ने बिहार में मूंगफली बेचने के दौरान वहां की महिला को प्रेमजाल में फंसा लिया. मुस्लिम होने के बावजूद उसने खुद को हिंदू बताकर महिला से नजदीकियां बढ़ा ली. इसके बाद महिला और उसके बच्चे को भगाकर चंडीगढ़ लेता गया. महिला घर से साढ़े सात लाख रुपये और जेवर लेकर गई थी. युवक ने बच्चे का जबरन खतना कराने की कोशिश की. इससे उसका भेद खुल गया. इसके बाद रुपये और जेवर लेकर युवक फरार हो गया. महिला उसकी तलाश में उसके घर पहुंच गई. वहां उसके साथ मारपीट की गई. पीड़िता ने बनियाठेर थाने में तहरीर दी है.

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि चंदौसी के गांव मोहम्मदपुर बावई का रहने वाला फरमान बिहार राज्य के मोतिहारी जिले में मूंगफली बेचता था. महिला के आरोप के अनुसार फरमान ने वहां अजय बनकर महिला को प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद शादी का सब्जबाग दिखाकर महिला और उसके बच्चे को चंडीगढ़ भगा ले गया. महिला घर से साढ़े सात लाख रुपये और जेवर भी लेकर गई थी. फरमान ने महिला से शारीरिक संबंध बना लिए.

फरमान महिला को श्रृंगार करने से भी रोकने लगा. युवक ने चंडीगढ़ में महिला के चार साल के पुत्र का खतना कराने की कोशिश की. इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया. युवक की हरकतों को देखकर महिला को शक होने लगा. महिला ने युवक का आधार कार्ड देखा तो पता चला कि जिस शख्स के साथ वह रह रही है वह अजय नहीं बल्कि फरमान है. वह मुस्लिम है. इसके बाद युवक महिला के रुपये और जेवर लेकर फरार हो गया. आरोपी के वास्तविक पते की जानकारी होने पर महिला चंदौसी के गांव मोहम्मदपुर बावई गांव में पहुंच गई. आरोप है कि यहां फरमान और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट की. महिला ने न्याय के लिए थाना बनियाठेर में युवक के खिलाफ तहरीर दी है. इधर हिंदू महिला के साथ लव जिहाद की घटना के बाद हिंदू जागरण मंच भी महिला के साथ आ गया है. पुलिस ने अभी तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है. एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं हिंदू जागरण मंच के कौशल किशोर ने बताया कि पीड़ित महिला बिहार की है. उसे मुस्लिम युवक ने धोखा दिया. संगठन महिला को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है.

यह भी पढ़ें :लव जिहाद के जाल में फंसी शादीशुदा महिला, अभय समझकर आरिफ से करती रही प्यार

ABOUT THE AUTHOR

...view details