संभल: बिहार के बाद अब राजस्थान में भी जातिगत जनगणना किए जाने का राजस्थान सरकार ने ऐलान किया है. इस मुद्दे पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने सरकार से मांग की है कि समूचे देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना होने से सभी की हैसियत का पता चल जाएगा, वहीं, देश में मुसलमानों की क्या स्थिति है, इसके बारे में भी जानकारी हासिल हो सकेगी.
दीपा सराय स्थित अपने आवास पर रविवार को पत्रकार वार्ता में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि बिहार राज्य में जातिगत जनगणना हो चुकी है. राजस्थान सरकार ने भी जातिगत जनगणना करने का ऐलान कर दिया है. यह अच्छी बात है. डॉ बर्क ने कहा कि वह चाहते हैं कि सारे देश की जातिगत जनगणना होनी चाहिए. क्योंकि, तभी पता चल पाएगा कि किसकी हैसियत क्या है. साथ ही यह भी पता चलेगा कि किसको रोटी मिल रही है किसको नहीं. कौन कैसी जिंदगी गुजार रहा है, देश में तालीम की स्थिति क्या है यह सब तभी पता चल पाएगा, जब समूचे देश में जातिगत जनगणना होगी.