संभल : सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे एवं वर्तमान में संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक देश में इतना सफेद झूठ किसी ने नहीं बोला, जितना प्रधानमंत्री मोदी जी बोलते हैं. जनता अब बदलाव चाहती है. 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और जनता को न्याय मिलेगा.
मोदी ने जी 20 के नाम पर खुद का प्रचार किया : विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि इतना झूठ आज तक किसी ने नहीं बोला, जितना प्रधानमंत्री मोदी बोलते हैं. 10 साल में जनता समझ चुकी है. कहा कि अब इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी. इकबाल महमूद ने जी 20 के सफल आयोजन की तारीफ की. लेकिन, कहा कि पीएम मोदी ने जी-20 के नाम पर खुद का प्रचार किया. चंद्रयान-3 की सफलता का मोदी जी ने श्रेय ले लिया.
सपा नेता आजम खान पाक-साफ :आजम खान पर इनकम टैक्स की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी के चुप्पी साधने के सवाल पर इकबाल ने कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर सबसे पहले अपनी प्रतिक्रिया दी थी. कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव आ रहे हैं, जिसे लेकर आजम खान पर कार्रवाई की गई है. वोटरों को लुभाने के लिए उत्पीड़न किया जा रहा है. कहा कि आजम ने रामपुर में एक यूनिवर्सिटी बना दी, जो बीजेपी को खल रही है. यही वजह है कि उन पर बेवजह तमाम केस लगा दिए गए. उन्हें इस सरकार से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है. आजम खान पाक-साफ हैं.