उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'जिला न्यायालय में बुनियादी सुविधाओं का अभाव' - संभल जिला न्यायालय

संभल के चंदौसी में स्थित जिला न्यायलय में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. यहां न्यायलयों की भी कमी है. वकीलों को भी सुविधाएं न मिलने से वकालत करने में परेशानी होती है.

जिला न्यायालय में सुविधाओं का अभाव.
जिला न्यायालय में सुविधाओं का अभाव.

By

Published : Mar 1, 2021, 7:05 PM IST

संभल:जनपद के चंदौसी में स्थित जिला न्यायलय में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. यहां न्यायलयों की भी कमी है. वकीलों को भी सुविधाएं न मिलने से वकालत करने में परेशानी होती है. चंदौसी तहसील स्थित जिला न्यायालय की स्थापना 6 फरवरी 2018 को हुई थी. तब से यहां जिला न्यायलय में न्यायलयों की कमी है. यह जानकारी जिला बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष राजेश कुमार यादव ने दी.


वकीलों के चेम्बरों पर नहीं है छत

जिला बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि जिला न्यायालय बनते ही यहां गुन्नौर, चंदौसी, संभल और बदायूं के वकील अपने चेंबर पर खुले आसमान के नीचे गर्मी, बरसात और सर्दी में बैठने को मजबूर हैं. इन वकीलों को अपने चेम्बरों के ऊपर टिनशेड भी डालने की इजाजत नहीं है.

पढ़ें:बिजली के बढ़े बिल आने से उपभोक्ता परेशान

'जिला कोर्ट में न्यायलयों की कमी'

जिला बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि जिला कोर्ट में 9 जज हैं. इसमें दो कोर्ट खाली हैं. गुन्नौर में एक जज और संभल में दो जज हैं. जिला कोर्ट में कम से कम 9 न्यायलयों की कमी है. अभी यहां जितनी पेंडेंसी है, उतने अभी जज नहीं मिल पाए हैं. बिल्डिंग भी अभी ठीक तरह से नहीं बनी है. जिला न्यायलय में अभी एक मंजिला बिल्डिंग भी नहीं बनी है, जबकि जगह काफी है. कोर्ट परिसर में कोई कैंटीन भी नहीं है और न ही कोई पार्किंग की व्यवस्था है. इन सभी सुविधाओं के लिए हमने हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार के यहां ज्ञापन दिया है. उन्होंने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details