संभलः जिले में शुक्रवार को सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को गिराते वक्त बड़ा हादसा हुआ है. बिल्डिंग के मलबे में दबकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य मजदूर मलबे में दबने से बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों घायलों को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला असमोली थाना क्षेत्र के बेला गांव का है. यहां प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में है. शुक्रवार को हरसिंहपुर गांव निवासी शहादत(50) गांव के ही यामीन और आफताब के साथ स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को गिरा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों मजदूर काम में व्यस्त थे. इसी बीच स्कूल का जर्जर भवन भरभरा कर गिर गया और तीनों मजदूर मलबे में दब गए. गांव की आबादी के बीच में बने स्कूल का भवन गिरने से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीण बचाव एवं राहत कार्य में जुट गए.