संभलः संभल में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की है. आरोपी खलील अहमद चौधरी पर गौतमबुद्ध नगर थाने में चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त के आरोप में मुकदमा पंजीकृत है. सोमवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की अवैध संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की.
गौरतलब है कि असमोली थाना क्षेत्र के मढन निवासी खलील अहमद चौधरी पर अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप में कार्रवाई हुई है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने असमोली पुलिस के साथ मिलकर असमोली थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर गहरा स्थित बाइक शोरूम और मढन गांव में 2 प्लॉटों को कुर्क कर दिया. ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची पुलिस ने आरोपी खलील अहमद चौधरी की दोनों गांवों में 5 करोड़ 33 लाख की संपत्ति को कुर्क कर दिया. इसके अलावा पुलिस ने पाकबड़ा में स्थित आरोपी के एक होटल को भी कुर्क कर दिया.