उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sambhal News : आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-सभी क्षेत्रीय दल मोदी और शाह की सरकार हटाने का करें काम - आचार्य प्रमोद कृष्णम

कल्कि पीठाधीश्वर एवं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Sambhal News) ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय दलों को कांग्रेस के साथ आने का आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने नार्थ ईस्ट में कांग्रेस की हार पर जनमत के सम्मान की बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 10:08 AM IST

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-सभी क्षेत्रीय दल मोदी और शाह की सरकार हटाने का करें काम.

संभल : कल्कि पीठाधीश्वर एवं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय दल कांग्रेस के साथ आएं, क्योंकि कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी से लड़ सकती है. बुलडोजर की कार्रवाई पर जहां उन्होंने एसपी सांसद डॉ. बर्क का समर्थन किया तो वहीं उन्होंने कहा कि यह संविधान के खिलाफ है. संभल के ऐंचौड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम पहुंचे कांग्रेस नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जनमत का सम्मान करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी जनमत का सम्मान करती है. नार्थ ईस्ट में जो हार हुई है उसको हम स्वीकार करते हैं. साथ ही हम प्रयास करेंगे कि नॉर्थ ईस्ट के साथ साथ पूरे देश में कांग्रेस को और मजबूत करके वर्ष 2024 के चुनाव के लिए तैयार किया जाए. कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व इस पर गंभीर चिंतन कर रहा है और कांग्रेस की जब नई कार्य समिति गठित हो जाएगी तो यह विषय प्रमुखता से लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव को कांग्रेस बहुत गंभीरता से ले रही है. हम चाहते हैं कि तमाम क्षेत्रीय पार्टी कांग्रेस का साथ दें, क्योंकि कांग्रेस एक अकेली ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी से लड़ सकती है. क्षेत्रीय दलों को ताकत देने का काम हमेशा कांग्रेस पार्टी ने किया है. इसलिए 2024 में हम चाहेंगे कि सारे क्षेत्रीय दल मिलकर कांग्रेस की लीडरशिप में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हटाने का काम करेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि जो क्षेत्रीय पार्टी बीजेपी को हराना चाहती है उन्हें कांग्रेस का साथ देना चाहिए. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी पीएम पद का चेहरा होंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कैंडिडेट का निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी का कोई नेता प्रधानमंत्री का उम्मीदवार होगा, लेकिन कौन होगा इसका फैसला समय आने पर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को चुनाव से जोड़ कर देखना ठीक नहीं होगा, क्योंकि जब यह यात्रा शुरू हुई थी तब इसकी शुरुआत में राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह ने खुद कहा था कि यह यात्रा राष्ट्रीय एकता के ताने-बाने को मजबूत करने के लिए हैं और यदि यात्रा का प्रयोजन इलेक्शन होता तो यात्रा उन राज्यों से होकर गुजरती जहां-जहां चुनाव हो रहा था.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को राजनीतिक दृष्टिकोण से देखना उचित नहीं है. यूपी में बुलडोजर की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाना किसी समस्या का समाधान नहीं है. देश कानून से चलना चाहिए. इस देश में कत्ल की भी सजा मुकर्रर है. अपरहण की डकैती की हर अपराध की सजा मुकर्रर है. बुलडोजर किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, क्योंकि अपराध एक व्यक्ति करता है और एक व्यक्ति द्वारा किए गए अपराध की सजा उसके परिवार को देना कानून की दृष्टि से ठीक नहीं है. योगी आदित्यनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि जो अच्छा काम करेगा उसकी तारीफ करनी चाहिए. राजनीतिक विरोध का मतलब व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होती. योगी जी बीजेपी पार्टी के बहुत बड़े नेता हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं जो लोग रामायण को जलाने का, रामायण के पन्ने फाड़ने का और रामायण को अपमानित करने का अगर काम करेंगे और योगी जी रामायण का सम्मान करने की बात करेंगे तो योगी जी की तारीफ करना मेरा फर्ज बनता है. विरोधी भी अगर अच्छा काम करे तो उसका समर्थन करना चाहिए और अगर अपनी पार्टी का भी कोई नेता गलत काम करे तो उसका विरोध करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : संभल में अनोखी आस्था, यहां दो मुट्ठी मिट्टी चढ़ाने से होती हैं पुत्र रत्न की प्राप्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details