उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, सदस्यता रद्द होने से राहुल गांधी की सियासत नहीं हुई समाप्त

संभल पहुंचे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम यूनिफॉर्म सिविल कोड पर खुद को अलग करते नजर आए. उन्होंने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को लेकर कहा कि उनकी सियासत समाप्त नहीं हुई है. वह जैसे हैं, वैसे ही रहेंगे.

आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले
आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले.

By

Published : Jul 10, 2023, 8:07 PM IST

आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले

संभल: कल्कि पीठाधीश्वर एवं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम सोमवार को संभल पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता खुद को अलग करते नजर आए. वहीं, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को लेकर कहा कि इससे उनकी सियासत समाप्त नहीं होती है. राहुल गांधी जैसे हैं. वैसे ही रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-ओपी राजभर बोले, राहुल गांधी और हेमा मालिनी चुनावी मौसम के किसान


आचार्य प्रमोद कृष्णम सोमवार को गुन्नौर में एक निजी स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे थे. यहां कांग्रेस नेता ने यूसीसी को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि जब यूसीसी आएगा, तब उस पर बात कर लेंगे. वहीं, राहुल गांधी के देश में भ्रमण करने के सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी जैसे हैं, वैसे ही रहेंगे. उन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कल्कि पीठाधीश्वर ने कहा कि भले ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त हो गई है. लेकिन उनकी सियासत समाप्त नहीं हुई है और न ही होगी.

इसे भी पढ़ें-आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, विपक्ष का दूल्हा तो कांग्रेस नेता ही होगा

गौरतलब है कि संभल के सपा सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी सहित तमाम नेताओं ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध किया है. साथ ही लगातार इसे लागू न करने की मांग उठा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है.

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर बोले, राहुल गांधी और हेमा मालिनी चुनावी मौसम के किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details