संभलः जिले के असमोली ब्लॉक के दो नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई है. इन दोनों को गुरुवार को ही जीत का प्रमाण पत्र मिला था, जिसके बाद ये जीत का जश्न मना पाते इसके पहले ही उनकी मौत हो गई.
जीत की खुशियां मातम में बदली, दो नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की कोरोना से मौत
संभल के असमोली ब्लॉक के दो नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की कोरोना से मौत हो गई है. पंचायत चुनाव जीतने के बाद ये लोग अपनी जीत का जश्न भी नहीं मना पाये थे कि, मौत ने इनके दरवाजे पर दस्तक दे दी.
Breaking News
ये है पूरा मामला
संभल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न तो हो गया, लेकिन यहां के गांवों में कोरोना ने पैर पसार लिए. गुरुवार को असमोली ब्लॉक के ग्राम रझा से नवनिर्वाचित प्रधान दुष्यन्त की कोरोना संक्रमण के चलते उपचार के दौरान मौत हो गयी. वहीं असमोली ब्लॉक के ही ग्राम मथना के नव निर्वाचित प्रधान अमरीश की भी कोरोना के संक्रमण के चलते मौत हो गयी. दोनों प्राधनों को जीत का सर्टिफिकेट भी मिल गया था. लेकिन, जीत की खुशी पल भर में मातम में बदल गयी.