उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में मेंथा कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर IT टीम का छापा - संभल में आईटी टीम का छापा

संभल में मेंथा कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर आईटी टीम की छापेमारी जारी है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Dec 22, 2022, 6:50 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 8:00 PM IST

संभल: संभल में मेंथा कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर गुरुवार को इनकम टैक्स की टीम ने छापे मारे. इससे हड़कंप मच गया. आईटी टीम के साथ केंद्रीय पुलिस बल भी मौजूद रहा.

इनकम टैक्स की टीम ने संभल सदर की मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित साहनी वाले फाटक पर मेंथा फर्म कारोबारी प्रवीण रस्तोगी उर्फ गोपाल के प्रतिष्ठान पर छापे मारे. जानकारी के अनुसार प्रवीण रस्तोगी की यूपी के अलावा दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में मेंथा की फर्म है. उनके यहां छापे से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.

यह छापेमारी इतने गुपचुप तरीके से हुई है कि स्थानीय अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. छापेमारी के दौरान टीम कागजात खंगाल रही है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कर चोरी कितने की है. सूत्रों की माने तो टीम ने मेंथा कारोबारी से अहम दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. टीम की यह कार्रवाई कब तक चलेगी यह कह पाना मुश्किल है. आईटी टीम की इस कार्रवाई से जिले के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

उन्नाव के स्लाटर हाउस पर छापा
उन्नाव के दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रुस्तम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड स्लॉटर हाउस में बुधवार से लखनऊ से आई आयकर विभाग की 20 सदस्यीय टीम की छापेमारी जारी है. कई वाहनों से पहुंचे इनकम टैक्स के अधिकारी सीआरपीएफ की सुरक्षा में पिछले कई घंटों से जांच कर रहे हैं. उन्नाव के मांस निर्यातक सलीम कुरैशी के रुस्तमपुर स्लाटर हाउस में आयकर विभाग की टीम बुधवार सुबह करीब 10:00 से सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा में जांच कर रही है. 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है. टीम स्लाटर हाउस के सभी कागजातों की बारीकी से छानबीन कर रही है.

Last Updated : Dec 22, 2022, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details