संभल: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. लेकिन, इसकी तपिश भारत में भी महसूस की जा रही है. वहीं, कई मामलों में कांग्रेस और विपक्ष की बातों से असहमति जताने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए विपक्षी नेताओं पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेताओं को हमास की शरण में भी जाने से कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि, प्रमोद कृष्णम का यह बयान उस वक्त आया है, जब कांग्रेस सहित विपक्षी दल के कई नेता फिलिस्तीन के दूतावास गए थे.
विपक्षी नेताओं की तरफ से फिलीस्तीन को समर्थन देने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी दल पर तंज कसा है. उन्होंने विपक्षी दलों पर सवाल उठाते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विपक्ष के कुछ नेता मोदी से इतनी नफरत करते हैं कि मोदी को हटाने के लिए हमास की शरण में भी जा सकते हैं. कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम एवं प्रियंका गांधी के खास माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस बयान से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.