उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा, चोरी की लग्जरी गाड़ियों के साथ एक चोर गिरफ्तार - संभल में अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग

संभल में अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी की लग्जरी गाड़ियों को भी बरामद किया है.

अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा
अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा

By

Published : Apr 4, 2023, 3:46 PM IST

संभल: पुलिस ने अंतरराजजीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. हयातनगर पुलिस ने चोरी की चार लग्जरी गाड़ियों के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस को चकमा देखकर अन्य साथी मौके से फरार हो गए.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि रविवार को हयातनगर थाना पुलिस ने बहजोई रोड स्थित ग्राम मुजफ्फरपुर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. जहां पुलिस को मुखबिर ने 2 लोगों को चोरी की स्विफ्ट कार एवं सियाज कार के साथ बहजोई की ओर से आने की सूचना थी. जिस पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए स्विफ्ट डिजायर कार को रोक लिया. इसी बीच मौका पाकर सियाज कार चालक फरार हो गया.

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी रईस ने बताया कि वह और उसका साथी आसिफ दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के ऐसे इलाकों से लग्जरी गाड़ियों को चुराते थे, जो एकांत में खड़ी रहती थी. इसके बाद गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर जरूरतमंद लोगों को मोटे मुनाफे में भेज दिया करते थे. इसके बाद उससे होने वाली कमाई को आपस में बांट लिया करते थे.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के एक सदस्य रईस को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से चोरी की चार कारें बरामद की गई है. वहीं, उसका साथी आसिफ जो फरार हो गया है. उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी रईस के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है.

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में युवती की हत्या, पहचान छिपाने के लिए केमिकल से जलाया चेहरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details