संभल:जिले की पुलिस ने रविवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है. अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के खुलासे का पूरा मामला बहजोई कोतवाली इलाके का है.
रविवार को बहजोई पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया बेहटा जयसिंह चौराहे पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोक कर उनसे पूछताछ की. पुलिस के अनुसार दोनों ने बाइक बेचने के लिए ले जाने की जानकारी दी. साथ ही दोनों ने खुद को अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का सदस्य बताया. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की हैं. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दोनों आरोपी सत्येंद्र एवं सरताज की निशानदेही से चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की है. दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.