उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी बोले- 2024 में इंडिया गठबंधन बनाएगी सरकार, पीएम मोदी से बेहतर और भी लोग - जयंत चौधरी टारगेट पीएम मोदी

संभल में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary target PM Modi) ने लोकसभा चुनाव और गठबंधन को लेकर बातचीत की. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की जीत का दावा भी किया.

संभल में जयंती चौधरी ने गठबंधन की जीत के दावे किए.
संभल में जयंती चौधरी ने गठबंधन की जीत के दावे किए.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 5:06 PM IST

संभल में जयंती चौधरी ने गठबंधन की जीत के दावे किए.

संभल :राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी सोमवार को शहर पहुंचे. उन्होंने हजरतनगर गढ़ी में किसान कमेरा सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगा. देश के 140 करोड़ लोगों में मोदी से बेहतर और भी लोग हैं. 2024 के चुनाव में पहले इंडिया गठबंधन को सरकार बनानी है, अभी पीएम के नाम पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है.

पीएम मोदी पर साधा निशाना :सम्मेलन में पहुंचे आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राजस्थान में सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें कम सीटें मिली हैं इसलिए वह सीटों की और मांग करेंगे. अखिलेश यादव द्वारा कांग्रेस को चालू पार्टी बताकर कांग्रेस को वोट न देने की अपील पर उनका बचाव करते हुए कहा कि यह बात उन्होंने मध्यप्रदेश के संदर्भ में कही थी. इसका इंडिया गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यूपी में सीटों के बंटवारे और आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष की 12 सीटों की मांग पर कहा कि यूपी में अभी बंटवारा नहीं हुआ है. सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष की अपनी मांग होती है और उनकी मांग जायज है.

गठबंधन 80 सीटों पर लड़ेगा चुनाव :जयंत चौधरी ने दावा किया कि यूपी की सभी 80 सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगा. 2024 में इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरे के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि इस संबंध में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हमें पहले सरकार बनानी है. उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर प्रहार किया. कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों में मोदी से बेहतर और भी लोग हैं. आपको बता दें कि किसान कमेरा सम्मेलन में जयंत चौधरी ने पीएम मोदी के होर्डिंग और पीएम पर बार बार निशाना साधा. कहा कि देश में पीएम मोदी के होर्डिंग के अलावा कहीं कुछ नहीं दिखाई देता. हर जगह पीएम मोदी का ही चेहरा दिखाया जाता है.

यह भी पढ़ें :खिलाड़ियों के बहाने जनता की नब्ज टटोलने निकले जयंत चौधरी, एशियन गेम्स में रजत पदक विजेता प्राची को किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details