संभल :राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी सोमवार को शहर पहुंचे. उन्होंने हजरतनगर गढ़ी में किसान कमेरा सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगा. देश के 140 करोड़ लोगों में मोदी से बेहतर और भी लोग हैं. 2024 के चुनाव में पहले इंडिया गठबंधन को सरकार बनानी है, अभी पीएम के नाम पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है.
पीएम मोदी पर साधा निशाना :सम्मेलन में पहुंचे आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राजस्थान में सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें कम सीटें मिली हैं इसलिए वह सीटों की और मांग करेंगे. अखिलेश यादव द्वारा कांग्रेस को चालू पार्टी बताकर कांग्रेस को वोट न देने की अपील पर उनका बचाव करते हुए कहा कि यह बात उन्होंने मध्यप्रदेश के संदर्भ में कही थी. इसका इंडिया गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यूपी में सीटों के बंटवारे और आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष की 12 सीटों की मांग पर कहा कि यूपी में अभी बंटवारा नहीं हुआ है. सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष की अपनी मांग होती है और उनकी मांग जायज है.