संभल :यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह रविवार को शहर में थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गीता, महाभारत और रामायण कोई खराब संदेश नहीं देते, ऐसे धार्मिक ग्रंथों पर बयानबाजी करने वालों का मकसद मुस्लिमों का वोट हासिल करना है. वर्तमान में राजनीति का स्वर्णिम युग चल रहा है. भाजपा लोगों के कल्याण की राजनीति करती है.
नरेंद्र मोदी को फिर से बनाना है पीएम :कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जिले के बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट में पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए. इस दौरान मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों को गिनाया. कहा कि मोदी एवं योगी सरकार जो कुछ भी कर रही है वह अच्छे के लिए ही कर रही है. मंत्री ने सपा सांसद डॉ. बर्क के एनसीईआरटी की किताबों में कुरान को शामिल किए जाने वाले बयान पर कहा कि रामायण और महाभारत का विरोध करने वालों की मानसिकता मुस्लिम वोट हासिल करने की है. रामायण, भारत, कुरान कोई खराब संदेश नहीं देते. कुरान नहीं कहता कि किसी की जमीन पर कब्जा कर लो. बीजेपी वोटों की राजनीति नहीं करती. बीजेपी कल्याण की राजनीति करती है. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि यूपी में सभी 80 सीटें जिताकर मोदी को प्रचंड बहुमत से फिर से पीएम बनाना है.