संभलःजिले में एक सड़क में ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार पति, पत्नी और मासूम घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पति की हालत गंभीर बनी हुई है.
ससुराल आ रहा था परिवार
जितेंद्र अपनी बीवी और बच्चे के साथ जनपद रामपुर से अपनी सुसराल थाना असमोली आ रहा था. असमोली आते वक्त चितावली में उसकी बाइक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार पति पत्नी और एक साल का मासूम बच्चा बुरी तरहा घायल हो गए. हादसे की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची, और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही घटना की जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा