उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल: पति ने सिलबट्टे के कूच कर की पत्नी की हत्या,जाने क्या है मामला - sambhal today news

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की सिलबट्टे से कूच-कूच कर हत्या कर दी. इतना नहीं वह थाने पहुंच कर पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर सरेंडर भी कर दिया.

etv bharat
जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार

By

Published : Jun 1, 2020, 8:32 PM IST

संभल : जिले में हत्याओं का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र के गांव बुद्धनगर खंडवा मे एक पति ने अवैध संबंध के शक में मासूम बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी की सिलबट्टे से कूच- कूच कर हत्या कर दी और थाने पहुंच कर पुलिस के सामने अपना अपराध कबूलते हुए सरेंडर कर दिया. आरोपी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पति ने सिलबट्टे के कूच कर की पत्नी की हत्या

जानकारी के अनुसार गांव बुधनगर खंडवा का शिवपाल चंदौसी शहर के अशोक नगर में किराये के मकान में रहता था और मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन शोषण करता था. इसी मकान मे एक अन्य किरायेदार भी परिवार सहित रहता था. शिवपाल को शक था कि उसकी पत्नी का किरायेदार के साथ अवैध संबंध चल रहा है. इसी के चलते वह शनिवार को अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों को लेकर अपने गांव बुधनगर खंडवा आ गया, जहां मध्यरात्रि में उसने सिलबट्टे से कूच-कूच कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और सुबह होते ही थाने में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. वहीं क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details