संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पति पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा है. आरोप है कि पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या (wife murder) कर शव को घर में दफना दिया. यही नहीं आरोपी घर में छह महीने से रह रहा था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव निकलवा कर हत्यारोपी पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना रजपुरा थाना के गांव सिकंदरपुरखागी की है.
अवैध संबंधों के शक में की पत्नी की हत्या, छह माह पहले घर में दफनाया शव - अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की हत्या
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पति पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा है. आरोप है कि पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या (wife murder) कर शव को घर में दफना दिया.
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के अनुसार, सिकंदरपुरखागी गांव के रहने वाले प्रमोद को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं. करीब छह माह पहले उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्याकर दी. हत्या के बाद शव को घर में पीछे दफना दिया. महिला की हत्या की जानकारी आरोपी के भाई ने गुरुवार को पुलिस सूचना दी. पुलिस ने जमीन खुदवाकर शव को निकलवाया. एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि हत्यारोपी पति एवं एक सहयोगी शीशपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का डीएनए कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : संभल में दलित महिला पर एसिड अटैक, 6 लोगों पर FIR