उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवर से संबंध होने पर पति ने ही पहली पत्नी को उतारा था मौत के घाट - murder in raipur village

यूपी के संभल में तीन महीने पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या उसके पति ही ने अपने भाई के साथ मिलकर की थी.

संभल में हत्या.
संभल में हत्या.

By

Published : Dec 18, 2022, 6:26 PM IST

संभल:पुलिस ने एक ऐसी हत्या का खुलासा किया है, जिसमें पति ने पहली पत्नी को छोड़ साली से शादी कर दुष्चरित्रता की पराकाष्ठा कर दी. वहीं, जब पहली पत्नी चचेरे देवर संग रहने लगी तो समाज में बदनामी होने लगी तो अपने भाई के साथ मिलकर गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पति और देवर को गिरफ्तार कर तीन महीने पुराने ब्लाइंड मर्डर से पर्दा हटा दिया है.

गुन्नौर थाना के गांव रायपुर में 23 सितंबर को महिला की हत्या हुई थी. मायका पक्ष ने पांच लोगों को नामजद किया था. बाद में वादी पक्ष की मांग पर केस की विवेचना धनारी थाना को ट्रांसफर कर दी गई थी. जिसका धनारी पुलिस ने रविवार खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के अनुसार अनीता की शादी करीब पंद्रह साल पहले संजीव से हुई थी. संजीव ने अपनी पत्नी को छोड़ चचेरी साली शशि से शादी कर ली.

इसके बाद मृतका अनीता के चचेरे देवर दामोदर से संबंध हो गए, जिससे एक लड़का हुआ. यह बात संजीव नागवार गुजरने लगी. इसके बाद 23 सितंबर को संजीव ने अपने छोटे भाई प्रमोद के सहयोग से पत्नी अनीता की गला घोंट कर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक चक्रेश बताया कि इस हत्याकांड में नामजद किए गए दामोदर समेत सभी नामजद निर्दोष निकले हैं.

इसे भी पढ़ें-पत्नी ने बांके से काटकर की पति की हत्या, खुद बाहर आकर मचाया शोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details