संभल:पुलिस ने एक ऐसी हत्या का खुलासा किया है, जिसमें पति ने पहली पत्नी को छोड़ साली से शादी कर दुष्चरित्रता की पराकाष्ठा कर दी. वहीं, जब पहली पत्नी चचेरे देवर संग रहने लगी तो समाज में बदनामी होने लगी तो अपने भाई के साथ मिलकर गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पति और देवर को गिरफ्तार कर तीन महीने पुराने ब्लाइंड मर्डर से पर्दा हटा दिया है.
गुन्नौर थाना के गांव रायपुर में 23 सितंबर को महिला की हत्या हुई थी. मायका पक्ष ने पांच लोगों को नामजद किया था. बाद में वादी पक्ष की मांग पर केस की विवेचना धनारी थाना को ट्रांसफर कर दी गई थी. जिसका धनारी पुलिस ने रविवार खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के अनुसार अनीता की शादी करीब पंद्रह साल पहले संजीव से हुई थी. संजीव ने अपनी पत्नी को छोड़ चचेरी साली शशि से शादी कर ली.