संभल:फतेहपुर मदाला में 4 दिन पहले मक्के के खेत में महिला का शव मिला था. महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जहां मगंलवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.
असमोली थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर मदाला में गुरुवार की शाम लगभग 6:00 बजे करीब फतेहपुर निवासी अतर सिंह की पत्नी जोगिन्द्री का शव मक्के के खेत में मिला था. महिला के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. आज पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी संभल चक्रेश मिश्रा ने बताया कि महिला जोगिन्द्री के पति का उसकी साली से अवैध संंबंध था. दोनों के प्यार में जोगिन्द्री रोड़ा बन रही थी. जिसके चलते जोगिन्द्री के पति ने उसे मक्के के खेत में मौत के घाट उतार दिया. पहले आरोपी अतरसिंह ने अपनी पत्नी का गला दबाया. उसके बाग गले पर धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी. फिर अतर सिंह ने पुलिस व लोगों को गुमराह करने के लिए नाटक कर शोर मचाया कि उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई. संभल पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते आरोपी अतर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढे़ं-संतकबीरनगर: पुलिस ने रोका तेल का खेल, दो तस्कर गिरफ्तार