उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज में नहीं मिली कार तो विवाहिता को दे दिया ट्रिपल तलाक, पति समेत 7 पर केस दर्ज

संभल में दहेज की मांग पूरी न होने पर मायके में रह रही विवाहिता को उसके पति ने ससुराल जाकर तीन तलाक (Triple talaq case in sambhal) दे दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 1:30 PM IST

संभल:चंदौसी कोतवाली में दहेज में कार और दो लाख नहीं देने पर विवाहिता को तीन तलाक दे दिया हिंदूवादी संगठन के नेता के दखल के बाद पुलिस ने गुरुवार को तीन तलाक (Triple talaq case in sambhal) का केस दर्ज किया है.

मामले के बारे में जानकारी देती पीड़िता और हिंदूवादी नेता कौशल किशोर वंदेमातरम

पूरा मामला चंदौसी कोतवाली के मौहल्ला लक्ष्मण गंज का है, जहां दहेज में दो लाख रुपये और एक कार के लिए पति ने 10 अक्टूबर को महिला को घर से निकाल दिया. जिसके बाद महिला मायके में रह रही थी. पीड़ित महिला बुशरा के अनुसार 2 वर्ष पूर्व उसका निकाह चंदौसी निवासी सालिम के साथ हुआ था. आरोप है कि ससुराल वाले विवाहिता से दहेज में कार और दो लाख नकद की मांग कर रहे थे. जब उसने विरोध किया तो ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे और घर से निकाल दिया.

पीड़िता ने बताया कि बीते 19 नवंबर को महिला का पति अपने परिवारजनों के साथ मायके में पहुंचा और अपने परिवार वालों के उकासने पर तीन तलाक दे दिया. जिससे परेशान होकर थाने पहुंची, जहां हिंदूवादी नेता कौशल किशोर वंदेमातरम के दखल के बाद पुलिस ने आरोपी पति सालिम, ससुर इस्लाम, सास भूरी, देवर हासिम, ननद नाजिया सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. चंदौसी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह पवार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:दबिश देने गई पुलिस टीम पर संभल में पथराव, दारोगा सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details