संभल: कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला यूपी के संभल से सामने आया है, जहां एक शौहर ने दुबई से अपनी बीवी को वाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया. आरोप है कि शौहर अपनी बेगम से 25 लाख रुपये और कार की मांग कर रहा था, जिसके पूरा न होने पर उसने बीवी को तलाक दे दिया. इस मामले में पीड़िता ने आरोपी शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानिए पूरा मामला
- मामला संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ले का है.
- सरायतरीन मोहल्ले के रहने वाले शकील अहमद ने बेटी उमामा नाज की शादी अलीगढ़ के रहने वाले सफी मोहम्मद से 2016 में की थी.
- आरोप है कि शादी के बाद से ही सफी मोहम्मद का बीवी से आए दिन झगड़ा होता था.
- सफी दहेज में 25 लाख रुपये नगद और एक लग्जरी कार की मांग करता था.
- साल 2016 में उमामा नाज के पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज में एक कार और काफी सामान दिया था, लेकिन आरोपी पति उससे नाखुश था.
- आरोपी दहेज में 25 लाख नगद और एक लग्जरी कार की मांग करता था, जिसको नहीं देने पर आरोपी महिला को आए दिन पीटा करता था.