शख्स ने की थाने के सामने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या संभल:जिले में बेटी से छेड़छाड़ के बाद पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने से क्षुब्ध होकर एक ग्रामीण ने थाने के सामने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया. ग्रामीण की मौत के बात पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
थाने के सामने ग्रामीण द्वारा सुसाइड करने का पूरा मामला कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डारनी का है. परिवार के सदस्यों की गैरमौजूदगी में पड़ोसी युवक अतर सिंह पर युवती से छेड़छाड़, मारपीट और जबरन खींचकर ले जाने का आरोप है. बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा. आरोप है कि आरोपी पक्ष पहले से ही थाने पहुंच गया. पुलिस पीड़िता और उसके परिजनों को थाने में बंद करने की धमकी के साथ प्रताड़ित करने लगी. इस दौरान घंटों थाने में पुलिस की मनमानी चलती रही. इससे आहत होकर युवती के पिता ने थाने के सामने ही जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी मौत हो गई.
ग्रामीण की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने ग्रामीण को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पुलिस ने आनन-फानन में केस दर्ज कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो परिवारों के बीच कहासुनी हुई थी. इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
गांव के ही अतर सिंह और जगतपाल द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना और जान से मारने की धमकी देने के बाद युवती के पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया. इस मामले में उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने का दावा किया है. वहीं, घटना के बाद से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें:बागपत में 12वीं के छात्र की हत्या, घर से बुलाकर ले गए थे युवक