उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मुस्लिम संस्थानों पर दर्ज केस वापस लो, नहीं तो परिवार को काट देंगे', हिंदूवादी नेता को मिली धमकी - तहरीक ए इंसाफ हिंद

Sambhal Crime News : तहरीक ए इंसाफ हिंद संस्था की ओर से लिखे पत्र में हिंदूवादी नेता सिमरन गुप्ता द्वारा दर्ज कराए केस वापस लेने को कहा गया है. केस वापस न लेने पर परिवार समेत टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 1:44 PM IST

प्रिंटिंग प्रेस संचालक को धमकी भरा पत्र मिलने की घटना के बारे में बताते एसपी कुलदीप सिंह गुनावत

संभल:उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को धमकी भरा पत्र मिला है. तहरीक ए इंसाफ हिंद संस्था की ओर से लिखे पत्र में हिंदूवादी नेता सिमरन गुप्ता द्वारा दर्ज कराए केस वापस लेने को कहा गया है. केस वापस न लेने पर परिवार समेत टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी गई है. पत्र मिलने के बाद गुप्ता परिवार दहशत में हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सिमरन गुप्ता प्रिंटिंग प्रेस के मालिक शिवरतन गुप्ता के चचेरे भाई हैं.

धमकी भरा पत्र मिलने का पूरा मामला गुन्नौर कोतवाली इलाके के कस्बा बबराला का है. जहां के प्रिंटिंग प्रेस संचालक शिवरतन गुप्ता को रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए दो भाषाओं में पत्र मिले हैं. शिवरतन गुप्ता के अनुसार उन्हें यह धमकी भरा पत्र 23 दिसंबर को मिला है. तहरीक ए इंसाफ हिंद की ओर से भेजे गए पत्र में मेरे चचेरे भाई सिमरन गुप्ता द्वारा मुस्लिम संस्थाओं पर दर्ज कराए गए केस वापस लेने की धमकी दी गई है.

साथ ही केस वापस न लेने पर परिवार समेत हत्या करने की बात भी लिखी गई है. शिवरतन गुप्ता ने बताया कि धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि सिमरन गुप्ता ने अगर मुकदमे वापस नहीं लिए तो उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद प्रिंटिंग प्रेस संचालक और उसका परिवार दहशत में आ गया है. मामले में प्रिंटिंग प्रेस संचालक ने पुलिस को सूचना दी है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. संभल जिले के एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि धमकी भरा पत्र कहां से आया है और किसने दिया है, इसकी जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के दोस्त की 20 लाख की कार कुर्क, गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details