संभल: माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी मंगलवार को संभल पहुंची. इस दौरान उन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के परिणामों को लेकर कहा कि यह योगी सरकार के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. विगत 100 वर्षों में पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम इतनी जल्दी घोषित किया गया. जबकि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 58 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इसके साथ ही सरकार की मंशा के अनुरूप ही परीक्षाएं नकल विहीन संपन्न हुई.
यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि इस बार भी बोर्ड परीक्षा का परिणाम अच्छा आया है. विगत 30 वर्षों में इतनी जल्दी परीक्षाएं संपन्न नहीं कराई गई. जितनी जल्दी इस बार परीक्षाएं संपन्न हुई हैं. यही नहीं मंत्री ने कहा कि 100 साल का पूराना रिकॉर्ड भी टूटा है. जो कि परीक्षा परिणाम इतनी जल्दी घोषित हुआ है. मंत्री ने कहा कि इस बार इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 75 फीसदी से ऊपर रहा है. वहीं, हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 89 फीसदी रहा है. राज्य मंत्री ने कहा कि परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा है.