संभल :जिले के गुन्नौर ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार को बच्चों को टीडी-डीपीटी की वैक्सीन लगाई गई थी. इसके अगले दिन शनिवार को करीब 80 बच्चे बीमार हो गए. बुखार, दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. इसकी वजह से बच्चे स्कूल नहीं गए. नाराज अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया. बाद में स्वास्थ्य महकमे की ओर से सभी बच्चों को दवाएं उपलब्ध कराई गईं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी स्कूल में पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली.
शुक्रवार को किया गया था टीकाकरण :मामला गुन्नौर ब्लॉक के गांव धनारी पट्टी लाल सिंह कंपोजिट विद्यालय का है. शुक्रवार को स्कूल के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से डीपीटी की वैक्सीन लगाई गई थी. वैक्सीन लगने के बाद बच्चों को दर्द, बुखार और उल्टी की शिकायतें होने लगीं. बच्चे घर पर ही लेटे रहे और शनिवार को स्कूल भी नहीं गए. बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर अभिभावकों में गुस्सा पनप गया. उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. स्कूल के प्रधानाचार्य और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. कहा कि बिना अभिभावकों के सूचित किए ही वैक्सीन लगा दी गई.