संभल: केंद्र की मोदी सरकार ने गंगाजल की खरीदारी पर जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है. जिसका समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है. सपा विधायक पिंकी यादव ने गंगाजल पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने का सरकार के निर्णय को सरासर गलत बताया है. विधायक ने कहा कि यह भारत वासियों की आस्था पर चोट है. उन्होंने सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए भगवान से प्रार्थना की है कि वह सरकार को सद्बुद्धि दें.
असमोली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव ने केंद्र सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जिस तरह से गंगाजल पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया है. यह बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि अधिकांश भारतीय गंगा को मां का दर्जा देते हैं और इसके पवित्र जल से धार्मिक अनुष्ठान करते हैं. यह फैसला भारत के जन मानस के लिए बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. लगातार 3 बार की विधायक पिंकी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट "एक्स" पर पोस्ट साझा करते हुए सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि भगवान सरकार को सद्बुद्धि दें, साथ ही भारतवासियों की आस्था पर चोट करने वाले इस फैसले को सरकार से तुरंत वापस लेने की मांग की है.