उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sambhal News: प्यार में धोखा, प्रेमिका करती रही शादी का इंतजार, प्रेमी ने थाम लिया किसी का हाथ - संभल दुष्कर्म की न्यूज

संभल में प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Sambhal rape news
Sambhal rape news

By

Published : Mar 6, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 5:55 PM IST

संभल: अपने पार्टनर का प्यार और साथ पाने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं कर जाता. लेकिन क्या हो जब वही पार्टनर आपको धोखा दे दे. धोखा भी ऐसा की जिसे पूरी जिंदगी न भूला जा सके. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के जिले संभल से सामने आया है. यहां शिक्षिका प्रेमिका को उसके प्रेमी ने धोखा दिया है. पीड़िता के मुताबिक, प्रेमी ने पहले उसे प्यार के जाल में फंसाया और फिर शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाता रहा. लेकिन हद तो तब हो गई. जब उसने किसी और से निकाह कर लिया. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के मुताबिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता के मुताबिक, संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के एक मोहल्ले का युवक दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता है. इस दौरान युवक और उसकी मुलाकात हुई थी. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया. आरोप है कि शादी का वादा करके युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. कई बार वह युवक के घर पर भी आ चुकी है. यही नहीं युवक के परिजन भी उससे परिचित है.

शिक्षिका के अनुसार, उसने प्रेमी युवक से शादी करने की बात कही. लेकिन हर बार वह कोई न कोई बहाना कर के टाल देता था. जनवरी 2023 में वह चंदौसी में युवक के घर आई थी, जहां प्रेमी युवक के परिजनों ने दोनों की शादी कराने की बात कही थी. जिसके बाद वह हंसी खुशी वापस अपने घर दिल्ली लौट गई थी और अपनी शादी का सपना संजोए बैठी रही. लेकिन 21 फरवरी को उसे जानकारी हुई कि उसके प्रेमी ने उसे बिना बताए किसी अन्य युवती से निकाह कर लिया है. जिसके बाद वह प्रेमी युवक से फोन पर बात की, जिस पर युवक ने शादी से इंकार कर दिया.

पीड़िता ने कहा कि 5 मार्च को वह दिल्ली से चंदौसी पहुंची और सीधे प्रेमी युवक के घर पहुंच गई. आरोप है कि प्रेमी युवक के परिजनों ने उसके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी के साथ घर से भगा दिया. बता दें कि पीड़िता ने चंदौसी कोतवाली में आरोपी प्रेमी सहित 4 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. चंदौसी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह पवार ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें-Security arrangements on Holi: मथुरा में एडीजी ने परखी सुरक्षा, संभल और वाराणसी में भी चौकसी

Last Updated : Mar 6, 2023, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details