उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत से लौट रही युवती का अपहरण कर साले और बहनोई ने किया गैंगरेप - युवती का अपहरण कर गैंगरेप

संभल में युवती का अपहरण कर गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों को तलाश कर रही है.

संभल
संभल

By

Published : Nov 30, 2022, 10:31 PM IST

संभल:जिले में खेत से वापस लौट रही युवती का अपहरण कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. गैंगरेप के बाद आरोपी युवती को घर के पास छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

युवती का अपहरण कर गैंगरेप का पूरा मामला धनारी थाना इलाके के एक गांव का है. जहां बीते 28 सितंबर की रात 20 वर्षीय युवती अपने खेत से घर वापस लौट रही थी. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही सुनील और उसका बहनोई भूरे ने युवती को अकेला देखकर अपनी गाड़ी में खींच लिया. दोनों युवती का अपहरण कर दूर ले जाकर गैंगरेप किया. यही नहीं वारदात को अंजाम देकर युवती को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए.

पीड़िता ने घर आकर आपबीती बताई, तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इस मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. धनारी थाना प्रभारी ललित शर्मा ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर सुनील और उसके बहनोई भूरा के खिलाफ धारा 366 , 376 डी और 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. दोनों आरोपी अभी फरार है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: युवक ने नाम बदलकर की युवती से दोस्ती, धर्म परिवर्तन करा किया निकाह, गैंगरेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details