संभल: अल्ट्रासाउंड सेंटर से युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - woman's body found in ultrasound center
उत्तर प्रदेश के संभल में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में युवती की हत्या का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां काम करने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
![संभल: अल्ट्रासाउंड सेंटर से युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5321812-thumbnail-3x2-image.jpg)
अल्ट्रासाउंड सेंटर से युवती का शव बारमद.
संभल: जिले के थाना गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला में संचालित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में युवती की हत्या से सनसनी फैल गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ़्तीश शुरू की. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की गई है. वहीं, पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह आपसी संबंधों में रंजिश बताई जा रही है.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
- मामला गुन्नौर कोतवाली के बबराला कस्बे का है.
- बबराला पुलिस चौकी के पास एक निजी अल्ट्रासाउंड में युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई.
- पुलिस के मुताबिक युवती अशोक राणा के निजी अल्ट्रासाउंड में नौकरी करती थी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस का कहना है कि युवती की विवाद के कारण हत्या की गई है.
- पुलिस ने अल्ट्रासाउंड संचालक और वहां काम करने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
Last Updated : Dec 9, 2019, 11:10 PM IST