उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी युगल ने की जान देने की कोशिश, युवती की मौत, युवक अस्पताल में भर्ती - love affair in sambhal

संभल जिले में एक प्रेमी युगल ने जान देने की कोशिश की. इस दौरान प्रेमिका की मौत की मौत हो गई. वहीं, प्रेमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
हयातनगर थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 16, 2023, 3:56 PM IST

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने दी जानकारी

संभलः हयातनगर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने परिजनों की डांट-फटकार से आहत होकर सुसाइड करने कोशिश की. लड़की ने घर के अंदर ही आत्महत्या कर ली. वहीं, लड़के ने अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया. युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

इस मामले में लड़की के परिजनों ने छेड़छाड़ से आहत होकर युवती द्वारा सुसाईड करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों के डांट-फटकार से आहत होकर दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

मामला हयातनगर थाना क्षेत्र के हसनपुर मुंजबता इलाके का है. यहां रहने वाली 16 वर्षीय युवती का उसके घर के अंदर शव मिला. इस मामले में युवती केे परिजनों ने गांव के ही राजा नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. एफआईआर के अनुसार, आरोपी राजा पीड़ित की बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था.

इसकी शिकायत जब आरोपी के परिजनों से की तो उल्टे आरोपी के परिजनों ने लड़की का चाल चलन गलत बताते हुए खुद के बेटे को सही ठहराया, जिससे आहत होकर युवती ने सुसाइड कर लिया. पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की शाम को जैसे ही युवती के सुसाइड की जानकारी आरोपी पक्ष को हुई तो परिजनों ने बीमारी का बहाना बनाकर युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब परिजनों ने युवक और युवती को डांट फटकार लगाई तो इससे आहत होकर दोनों ने ही अपने-अपने घर पर सुसाइड करने की कोशिश की. युवती ने गुरुवार शाम को अपने घर में सुसाइड कर ली, जबकि युवक का अभी भी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों के परिजनों के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों ही सजातीय पक्ष के हैं और एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.

वहीं, मृतक युवती के पिता सर्वेश का कहना है कि उन्हें बेटी के आरोपी युवक से प्रेम-प्रसंग की जानकारी तब मिली जब बेटी ने सुसाइड कर लिया था. उधर आरोपी युवक का कहना है कि उसका युवती से पिछले ढाई साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश की.

पढ़ेंः मामी से थे अवैध संबंध, शादी करने के लिए कहा तो उतार दिया मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details