संभल:पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर एवं लुटेरे गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना भेड़िया सहित चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 12 लाख रुपये के आभूषण एवं 20 हजार रुपये बरामद किए हैं. डीआईजी की ओर से गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25000 पुरुस्कार देने की घोषणा की है.
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बहजोई स्थित अपने कार्यालय पर गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि बहजोई पुलिस ने अंतरराजजीय लूट एवं चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के मुख्य सरगना जितेंद्र उर्फ भेड़िया और उसके तीन साथियों विजय, उमेश एवं रोहित को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 12 लाख के पीली एवं सफेद धातु के आभूषण के अलावा 20000 से अधिक की नकदी बरामद की गई है.
Sambhal CRIME NEWS: भेड़िया सहित अंतरराज्यीय लूट गैंग के 4 शातिर गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद - Four vicious criminals arrested in Sambhal
संभल पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट एवं चोर गैंग के सरगना सहित चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से 12 लाख से अधिक कीमत के आभूषण बरामद हुए हैं.
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि यह सभी लोग राजस्थान, हरियाणा, गोवा, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश सहित राज्यों में कपड़े बेचने के बहाने कमरा लेकर रहते थे. वहां पर बंद पड़े मकानों की रेकी कर निकल जाते थे. एसपी के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद सभी सामान गोवा से चुराया गया है. इस मामले में इनके खिलाफ थाना वास्को जनपद साउथ गोवा में मुकदमा पंजीकृत है. इसके अतिरिक्त जनपद संभल में भी तीन चोरी की घटनाओं को किया जाना स्वीकार किया गया है.
एसपी ने आगे बताया कि फिलहाल विस्तृत तरीके से पूछताछ की जा रही है. सभी आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को डीआईजी की ओर से 25000 के पुरस्कार की घोषणा की गई है. एसपी ने बताया कि सभी चारों आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई भी की जा रही है. बाहर हाल चारों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Crime News : बागपत में बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा, फिरोजाबाद में युवक की हत्या