सम्भल: फिरोजाबाद के पूर्व सपा सांसद अक्षय यादव सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के दूत बनकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएए प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल में मारे गए बिलाल के परिजनों को आर्थिक मदद के तौर पर 2.5 लाख और शहरोज के परिजनों को 5 लाख के चेक सौंपे. इस मौके पर अक्षय यादव ने उत्तर प्रदेश मे हुए दंगों और उसमें पुलिसिया जुल्म की न्यायिक जांच की मांग की.
नागरिक संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई संभल जिले में दो युवकों की मौत के बाद मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए सपा के पूर्व सांसद अक्षय यादव मृतकों के घर पहुंचे. यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद के तौर पर चेक सौंपे और आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहले मृतक शहरोज के घर पहुंचा, जहां परिजनों से मृतक की मौत के बारे में जानकारी ली. इसके बाद परिजनों को पांच लाख का चेक सौंपा गया. इसके बाद सपा प्रतिनिधिमंडल दूसरे मृतक बिलाल के परिजनों से मिला और 20 दिसंबर को हुई घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. बिलाल के परिजनों को सपा की तरफ से आर्थिक मदद के तौर पर ढाई लाख का चेक सौंपा गया.