उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सम्भलः चोरी की 52 गाड़ियों के साथ 5 शातिर चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सम्भल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 52 गाड़ी बरामद की गई है. गैंग का सरगना अभी भी फरार है.

सम्भल पुलिस

By

Published : Sep 12, 2019, 10:34 AM IST

सम्भलः पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया और 52 गाड़ियों के साथ 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी गैंग बनाकर काफी दिनों से गाड़ी चोरी की घटना को अंजाम देते थे. ये लोग जिले के अलावा गैर जनपदों में भी वाहन चोरी किया करते थे.

जानकारी देते यमुना प्रसाद, एस पी, सम्भल

पांच वाहन चोर गिरफ्तार

  • जानकारी के अनुसार, थाना गुन्नौर पुलिस रूटीन वाहन चेकिंग कर रही थी.
  • तभी गुन्नौर चौराहे पर 3 बाइक पर 3 युवक आए और पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया.
  • गुन्नौर पुलिस को तलाशी के दौरान इनके पास से एक 15 बोर और दो 12 बोर के तमंचों के साथ ही कारतूस भी बरामद हुए.
  • पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों राजेश, खुशीराम और सलमान को थाने लाकर पूछताछ की.
  • युवकों ने पुलिस को बताया कि वह मोटरसाइकिल चोरी कर उसके नम्बर बदल कर बाइक बेचने का धंधा करते हैं.
  • पुलिस ने पकड़े गए वाहन चोरों की निशान देही पर 52 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया.
  • साथ ही 2 और वाहन चोर गिरोहों की सदस्य हरिओम, सत्यभान को भी गिरफ्तार कर लिया.
  • सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढे़ं- मिर्जापुर: चोरी की 6 गाड़ी के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार

ये गैंग लंबे समय से हरियाणा, दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद आदि जिलों के इलाकों से रेकी कर मास्टर -की से लॉक खोल कर वाहन चोरी करते थे. बरामद 52 मोटरसाइकिल में से 35 मोटरसाइकिलों को ट्रेस कर लिया गया है. बाकि को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. गैंग का सरगना मोहन अब भी फरार है. जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.
-यमुना प्रसाद, एस पी, सम्भल

ABOUT THE AUTHOR

...view details