संभलः संभल जिले में पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहे सफाई कर्मचारी के अरमानों पर उस समय पानी फिर गया जब मामले की भनक लगने पर दिल्ली से पहुंची पहली पत्नी ने सारा भांडा फोड़ दिया. पुलिस की मदद से महिला ने बरात चढ़त की तैयारी कर रहे अपने पति की न सिर्फ शादी रुकवाई बल्कि उसे अपने साथ भी ले गई. वहीं जिस लड़की से युवक दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा था उससे अब युवक के छोटे भाई की शादी होगी. छोटे भाई को बरात लेकर भेजा गया है.
यह अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर कस्बे का है. जहां का युवक कई साल तक दिल्ली में रह रहा था. करीब साल भर पहले वह अपने घर पहुंचा और एक नगर पंचायत में सफाई कर्मी बन गया. बुधवार को उसकी बरात अलीगढ़ जिले में जा रही थी. सफाई कर्मी दूल्हा बन चुका था. हाथों में मेहंदी रच चुकी थी. घर में तमाम मेहमान आ चुके थे. लेकिन, इसी बीच दिल्ली से एक युवती आई और सीधे गुन्नौर कोतवाली पहुंची. पुलिस को सारी बात बताई उसने सफाईकर्मी को अपना पति बताते हुए शादी रुकवाने की गुहार लगाई. युवती ने सबूत के तौर पर मंगलसूत्र पहनाने के फोटो भी पुलिस को दिखाए, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में पुलिस हल्दी के कपड़ों में घर पर बैठे सफाईकर्मी को थाने ले आई.