संभल: जनपद में चंदौसी के मुरादाबाद गेट के जामा मस्जिद वाली गली के सामने दुकान में भीषण आग लग गई. आग ने एक एलपीजी सिलेंडर गाड़ी और बाइक को भी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.
संभल में गैस रिफिलिंग के दौरान लगी आग, दुकान समेत 4 वाहन जलकर खाक - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के संभल में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के दौरान भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने आसपास खड़े वाहन और एक दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दुकान समेत 4 वाहन जलकर राख हो गए.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार एक दुकान पर अवैध रूप से गैस रिफिल का काम चल रहा था. तभी अचानक से लीकेज होने पर एक कार में आग लग गई, उसके बाद आसपास खड़े वाहन भी भीषण आग की चपेट में आ गए. इस पूरे हादसे में एक दुकान समेत चार वाहन जलकर राख हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में अग्निशमन विभाग के सीओ प्रताप सिंह का कहना है कि वह मामले की जांच में लगे हुए हैं. दोषियों के खिलाफ चन्दौसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.