संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गांव में खेत पर पानी लगाने गए किसान की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई. नलकूप की कोठरी में रात को जब किसान सो रहा था तभी अचानक बिजली के करंट से आग लग गई. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
किसान की आग में जिंदा जलकर मौत का पूरा मामला संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर ललरोई का है. गांव निवासी 55 वर्षीय अजय पाल सोमवार की देर रात खेत पर फसल की सिंचाई करने के लिए गए थे. फसल की सिंचाई करने के बाद खेत पर नलकूप की कोठरी में सोने के लिए चले गए. उनकी बाइक भी कोठरी में खड़ी थी. बताते हैं कि कोठरी के अंदर अचानक बिजली के करंट से आग लग गई.
आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि चारपाई पर सो रहे किसान अजय पाल की जिंदा जलकर मौत हो गई. कोठरी के अंदर खड़ी उनकी बाइक भी आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह से जल गई. उधर कोठरी से आग की लपटें उठती देख आसपास खेत की रखवाली कर रहे किसान मौके की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने किसी तरह से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन, सफल नहीं हो सके.