उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नलकूप की कोठरी में लगी आग, किसान की जलकर मौत, सोते वक्त हुई घटना, परिवार में मचा कोहराम - नलकूप की कोठरी में लगी आग

Farmer Burnt to Death : किसान की आग में जिंदा जलकर मौत का पूरा मामला संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर ललरोई का है. कोठरी के अंदर अचानक बिजली के करंट से आग लगने की वजह से किसान की मौत हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 5:57 PM IST

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गांव में खेत पर पानी लगाने गए किसान की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई. नलकूप की कोठरी में रात को जब किसान सो रहा था तभी अचानक बिजली के करंट से आग लग गई. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

किसान की आग में जिंदा जलकर मौत का पूरा मामला संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर ललरोई का है. गांव निवासी 55 वर्षीय अजय पाल सोमवार की देर रात खेत पर फसल की सिंचाई करने के लिए गए थे. फसल की सिंचाई करने के बाद खेत पर नलकूप की कोठरी में सोने के लिए चले गए. उनकी बाइक भी कोठरी में खड़ी थी. बताते हैं कि कोठरी के अंदर अचानक बिजली के करंट से आग लग गई.

आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि चारपाई पर सो रहे किसान अजय पाल की जिंदा जलकर मौत हो गई. कोठरी के अंदर खड़ी उनकी बाइक भी आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह से जल गई. उधर कोठरी से आग की लपटें उठती देख आसपास खेत की रखवाली कर रहे किसान मौके की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने किसी तरह से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन, सफल नहीं हो सके.

इस बीच किसानों ने बिजली घर फोन करके आपूर्ति को बंद कराया. जब तक आग को बुझाया जाता तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. उधर सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके की ओर दौड़ पड़े. कोठरी के अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए. आग से जिंदा जलकर किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः इस जिला अस्पातल में मरीजों के साथ रहते हैं चूहे, बेड पर करते हैं उछल-कूद, खा जाते हैं खाद्य पदार्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details