संभल:जनपद में बुधवार को भीषण अग्निकांड हो गया. यहां सड़क किनारे रखे हर घर नल योजना के लाखों की कीमत के पाइप में अचानक भीषण आग लग गई. पाइपलाइन से भयंकर धुआं उठता देख मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर दमकल विभाग के अलावा पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. भीषण आग के चलते आसपास के घरों को खाली कराया गया. कई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा पाया. इस अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
स्थानीय निवासी अशोक पंवार ने बताया कि भीषण अग्निकांड का पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला हल्लू सराय चामुंडा मंदिर रोड का है. यहां बुधवार शाम सड़क किनारे रखे पाइप लाइन में अचानक आग लग गई. अज्ञात कारणों से पाइप लाइन में लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया. आसमान को छू रही आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से साफ दिखाई दे रही थी.
आसमान में काला धुआं उठता देख लोग हैरान रह गए. हर किसी के मन में इस बात की उत्सुकता थी कि आखिर आसमान में काला धुआं किस कारण से उठ रहा है. यही जानने के लिए हजारों की तादात में लोग मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि सड़क किनारे रखी पाइप लाइन में लगी भीषण आग की लपटें आसमान को छू रही है. सूचना पर कोतवाली पुलिस के अलावा दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.