उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर यूपी कांग्रेस महासचिव के खिलाफ FIR - संभल की ताजी खबर

पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर यूपी कांग्रेस महासचिव के खिलाफ भाजपा नेता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 6:34 PM IST

संभल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. भाजपा नेता ने गंभीर धाराओं में सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

भाजपा नेता ने दी यह जानकारी.


बता दें कि कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी ने बीते 31 मार्च को संभल सदर कोतवाली इलाके के चंदौसी रोड स्थित कांग्रेस नेता के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें कांग्रेसी नेता ने बदजुबानी करते हुए पीएम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. यही नहीं पीएम और अडानी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. इसके बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला कार्यालय प्रभारी अक्षित अग्रवाल ने सदर कोतवाली में कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. अक्षित अग्रवाल ने बताया कि पीएम मोदी को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी ने जिस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग किया है इसे कोई भी भाजपाई बर्दाश्त नहीं करेगा. पीएम मोदी को लेकर सचिन चौधरी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है इसे लेकर कोतवाली संभल में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए एफआईआर कराई है.

वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि अक्षित अग्रवाल की तहरीर के आधार पर कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है. अक्षित अग्रवाल द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी के खिलाफ 153A, 504 एवं 505(2) धाराओं में मुकदमा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः आखिर पुलिस के किस अफसर से अशरफ को एनकाउंटर का खौफ, निपटाने की किसने दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details